सुबह सुबह ले शिव का नाम - भजन (Subah Subah Le Shiv Ka Naam Lyrics in Hindi) - Bhaktilok
सुबह सुबह ले शिव का नाम - भजन (Subah Subah Le Shiv Ka Naam Lyrics in Hindi) -
सुबह सुबह ले शिव का नाम
कर ले बन्दे यह शुभ काम ।
सुबह सुबह ले शिव का नाम
शिव आयेंगे तेरे काम ॥
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय...
खुद को राख लपेटे फिरते
औरों को देते धन धाम ।
देवो के हित विष पी डाला
नीलकंठ को कोटि प्रणाम ॥
॥ सुबह सुबह ले शिव...॥
शिव के चरणों में मिलते है
सारी तीरथ चारो धाम ।
करनी का सुख तेरे हाथों
शिव के हाथों में परिणाम ॥
॥ सुबह सुबह ले शिव...॥
शिव के रहते कैसी चिंता
साथ रहे प्रभु आठों याम ।
शिव को भजले सुख पायेगा
मन को आएगा आराम ॥
॥ सुबह सुबह ले शिव...॥
सुबह सुबह ले शिव का नाम
कर ले बन्दे यह शुभ काम ।
सुबह सुबह ले शिव का नाम
शिव आयेंगे तेरे काम ॥
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks