याद कान्हा तेरी आई भजन इन हिंदी लिरिक्स
जब याद कान्हा तेरी आई ,
मोरे नैन नीर भर आये ,
मैं रोया तुझे याद करके कान्हा ,
मैं रोया तुझे याद करके......
याद आता है तेरा माखन चुराना ,
वो गोपियों को पनघट बुलाना ,
कैसे सही कान्हा तेरी जुदाई ,
मोरे नैन नीर भर आये ,
मैं रोया तुझे याद करके कान्हा ,
मैं रोया तुझे याद करके......
मेरे साजन मेरे माही ,
काहे सताए आजा कन्हाई ,
काहे जग में है मुझे बिसराई ,
मोरे नैन नीर भर आये ,
मैं रोया तुझे याद करके कान्हा ,
मैं रोया तुझे याद करके......
करके भरोसा तेरा जग में है आया ,
देख रूप मेरा मन भरमाया ,
ओस मोड़ की मनोज कृष्ण की आँख भर आई ,
मोरे नैन नीर भर आये ,
मैं रोया तुझे याद करके कान्हा ,
मैं रोया तुझे याद करके......
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks