तेरे दर का हूँ भिखारी तू मेरा दाता है भजन इन हिंदी लिरिक्स
तेरे दर का हूँ भिखारी तू मेरा दाता है ,
तू ही मालिक तू देवता तू ही विधाता है ,
तेरे दर का हूँ भिखारी ......
तेरी तस्वीर ना देखूं तो दिन गुज़रता नहीं ,
तेरे प्रेमी के अलावा दिल कहीं लगता नहीं ,
तू ही रास्ता तू ही मंज़िल तू ही ठिकाना है ,
तेरे दर का हूँ भिखारी .....
झूठी दुनिया ने जब भी मुझको ज़हर पिलाया है ,
जाने अनजाने में बाबा तुझसे मिलाया है ,
तू चलाता तू गिराता तू ही उठाता है ,
तेरे दर का हूँ भिखारी .......
हो मेरे मन दिल की धड़कन तू बस हमारा है ,
तेरे बिना अब ना मोंटू मेरा गुज़ारा है ,
करू सेवा जो मैं ठाकुर तू ही कराता है ,
तेरे दर का हूँ भिखारी !!
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks