जाने वाले एक संदेसा सांवरे से कह देना भजन इन हिंदी लिरिक्स
जाने वाले एक संदेसा सांवरे से कह देना ,
खाटू आने को एक प्रेमी आपका तरसता है ,
याद में तुम्हारी बाबा रोटा और बिलखता है ,
खाटू आने को एक प्रेमी आपका तरसता है ,
दुनिया भर के सारे प्रेमी तुमसे मिलनेज आते हैं ,
ऐसी क्या हुई हमसे हम समझ न पाते हैं ,
जब भी कोई खाटू जाता मेरा मन ललचता है ,
खाटू आने को एक प्रेमी आपका तरसता है ,
बेक़रार आँखें हैं ये दीदार पाने को ,
एक बार कह दो बाबा अपने धाम आने को ,
जी भर के देखूं तुमको मन मेरा मचलता है ,
खाटू आने को एक प्रेमी आपका तरसता है ,
सौंप दी तेरे चरणों में मैंने अपनी अर्ज़ी है ,
राजी रखो जैसे बाबा आगे तेरी मर्ज़ी है ,
हुक्म तेरा ही कुंदन का सांवरे सफलता है ,
खाटू आने को एक प्रेमी आपका तरसता है ,
जाने वाले एक संदेसा !!
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks