थारे रहता ओ सांवरिया डरने की के बात जी भजन इन हिंदी लिरिक्स

Deepak Kumar Bind

थारे रहता ओ सांवरिया डरने की के बात जी भजन इन हिंदी लिरिक्स


थारे रहता ओ सांवरिया डरने की के बात जी ,

नाम जपु मैं निष् दिन थारो दिन हो रात जी ,

थारे रहता ओ सांवरिया डरने की के बात जी ,


जद भी नाम रतु मैं थारो ओ खाटू के श्यामजी ,

काट जावे संकट की घडिया हो जावे आराम जी ,

हो जावे आराम जी ,

मन में है एक विश्वास जी बस थे हो म्हारे साथ जी ,

थारे रहता ओ सांवरिया डरने की के बात जी ,


घर की साड़ी खुशियाँ बाबा थारे दर सु पायु हूँ ,

भूल के सारी दुनिया दारी सेवा मागन आया हूँ ,

दे दो थारी चरण चाकरी देखु थाने माथ जी ,

थारे रहता ओ सांवरिया डरने की के बात जी ,


अरज करे हारे के सागे सुरेश राजस्थानी ,

थारी दया से छाले बाबा म्हारो दानो पानी ,

तासु कुछ भी छुपी ही कोन्या बाबा म्हारी बाटजी ,

थारे रहता ओ सांवरिया डरने की के बात जी !!



Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !