मेरे अपराध भुला दो श्याम भजन इन हिंदी लिरिक्स

Deepak Kumar Bind

मेरे अपराध भुला दो श्याम भजन इन हिंदी लिरिक्स


कुछ समझ ना आये| खाटू वाले |

ये खेल क्या रचाया तुमने |

उन अखियों में कैसे देखु आँसू |

के जिन्हे था हँसाया तुमने |

मेरे अपराध भुला दो श्याम |

बोलो श्याम| बोलो श्याम।

क्षमा कर दो ग़ुनाहों को हमारे |

भुला दो अपराध साँवरे।

उन अखियों में कैसे देखु आँसू|

के जिन्हे था हँसाया तुमने।


नहीं और किसी का सहारा|

सहारा बनों श्याम फिर से|

उन अखियों में कैसे देखु आँसू|

के जिन्हे था हँसाया तुमने।

बोलो श्याम| बोलो श्याम।


आई जाने कहाँ से महामारी |

ये जान की शिकारी बन कर |

उन अखियों में कैसे देखु आँसू|

के जिन्हे था हँसाया तुमने।

बोलो श्याम| बोलो श्याम।



Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !