है तमन्ना ये ही ज़िन्दगी में मेरी भजन इन हिंदी लिरिक्स
है तमन्ना ये ही ज़िन्दगी में मेरी ,
तेरे दरबार आता और जाता रहूं ,
गाऊं तेरे भजन खाटू वाले प्रभु ,
गाके भजनो से तुझको रिझाता रहूं ,
|| है तमन्ना ये ही ||
दर्दे दिल की मेरे पहचान ले ,
तेरा प्रेमी हूँ बाबा ये तू जान ले ,
बेखबर ले खबर सांवरे मुलीधर ,
नाचूं होक मगन खाटूवाले प्रभु ,
तेरे चौखट पे सर को झुकता रहूं ,
गाऊं तेरे भजन खाटू वाले प्रभु ,
गा के भजनो से तुझको रिझाता रहूं ,
|| है तमन्ना ये ही ||
प्रेमी कितने हैं तेरे संसार में ,
प्रेम मिलता नहीं है बाज़ार में ,
प्रेम ही साधना प्रेम आराधना ,
प्रेम पूजा तेरी प्रेम ही वन्दना ,
प्रेम की ज्योत दिल में जगाता रहूं ,
गाऊं तेरे भजन खाटू वाले प्रभु ,
गा के भजनो से तुझको रिझाता रहूं ,
|| है तमन्ना ये ही ||
मेरे बाबा ना मेरा इम्तिहान ले ,
तेरी चौखट पे रख दी है जान रे ,
करके सेवा तेरी गुज़री है ज़िन्दगी ,
तूने इतना दिया एहसान किया ,
पिंटू कृपा की गाथा सुनाता रहूं ,
गाऊं तेरे भजन खाटू वाले प्रभु ,
गा के भजनो से तुझको रिझाता रहूं ,
|| है तमन्ना ये ही ||
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks