मेरी माँ की उम्र बड़ा दे तू भजन इन हिंदी लिरिक्स
मेरी माँ की उम्र बड़ा दे तू
कर श्याम प्रभु कुछ ऐसा उसे मेरी उम्र लगा दे तू,
उम्र मेरी माँ को लग जाए न उस पर धुप कभी आये,
रहे वो ठंडी छाव में तुम्हारे खाटू धाम में,
वो है रोई बड़ी हसा दे तू कर श्याम प्रभु कुछ ऐसा,
|| उसे मेरी उम्र लगा दे तू ||
माँ को मेरी बचा लेना तुम सुनो श्याम दातारी,
छीन लो तुम यमराज से माँ को सुन लो अरज हमारी,
यम दूतो को केह के भगा दे तू कर श्याम प्रभु कुछ ऐसा,
|| उसे मेरी उम्र लगा दे तू ||
तेरे सिवा बस माँ है मेरी और नही कोई मेरा,
चमत्कार दिखा दो बाबा मौत ने है माँ को गेरा,
मेरी माँ की सासे चला दे तू कर श्याम प्रभु कुछ ऐसा,
|| उसे मेरी उम्र लगा दे तू ||
खतरे में है माँ की जान मेरी मेरी माँ की जान बचा ले,
मेरी नही तो श्याम मेरे तू अपनी आन बचा ले,
ना हारे को जीता दे तू कर श्याम प्रभु कुछ ऐसा,
|| उसे मेरी उम्र लगा दे तू ||
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks