गुरु में संसार समाया भजन इन हिंदी लिरिक्स
गुरु में संसार समाया उनका है आशीष पाया
प्रभु ने खुद से भी ऊँचा गुरु का है स्थान बताया
ये गुरुवर तो ज्ञान के सागर है इनसे ही जन्नत है
|| ये गुरुवर तो ज्ञान के सागर है इनसे ही जन्नत है ||
गुरु रत्नाकर सूरी जी है हम सबके तारणहारे
सबकी जीवन नैया को देते है वो किनारे
57 साल उन्होंने है ज्ञान का अमृत बांटा
अब उनके जन्मदिवस पर हम सबका है ये वादा
जो सीखा है उसे अपनाएंगे खुशियों को पाएंगे
ये गुरुवर तो ज्ञान के सागर है........
रानीवाड़ा के हर घर में खुशियों का समां है छाया
संगे मुकेश ने भभूतमल जी का सपना सच है बनाया
गुरु है शीतल चंदा से सागर से गहरे ज्ञानी
प्रभु को हमने ना देखा बस इनकी कही है मानी
ये बोकड़िया परिवार धन्य हुआ गुरुवर से नाता जुड़ा
ये गुरुवर तो ज्ञान के सागर है.........
गुरु में संसार समाया उनका है आशीष पाया
प्रभु ने खुद से भी ऊँचा गुरु का है स्थान बताया
|| ये गुरुवर तो ज्ञान के सागर है इनसे ही जन्नत है ||
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks