प्रेम की श्रधा बहाते चलो भजन इन हिंदी

Deepak Kumar Bind

 || प्रेम की श्रद्धासूते चलो ||


 || प्रेम की श्रद्धासूते चलो ||

हनुमत के गुण गाते चलो प्रेम की शरदा वहाते चलो,

राह में आये जो कोई दुखी किरपा सब पे बहाते चलो,

|| प्रेम की श्रद्धासूते चलो ||


सारी दुनिया ने ठुकराया द्वार पे अर्जी लगाया,

चारो और अँधेरा छाया तब मैंने तुज़को बुलाया,

आशा के दीप जलाते चलो,

किरपा सभी पेस्पेटते चलो,

|| प्रेम की श्रद्धासूते चलो ||


भगतो के हो तुम प्रतिपला संकट मोचन वाले,

गल वैजयन्ती माला सुन्दर लाल लंगोटे वाला,

सारे जग में है तेरा ही नाम,

किरपा सभी पेस्पेटते चलो,

|| प्रेम की श्रद्धासूते चलो ||


चारो और है सिर्फ निराशा केवल तेरा ही आशा,

जब जब तुज़को पुकारा तेरा शरण ही सहारा,

ध्यान लगा के रटते चलो,

किरपा सभी पेस्पेटते चलो,

|| प्रेम की श्रद्धासूते चलो ||

Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !