Mahadev Ki Shayari 2021 [ महादेव की शायरी 2021 इन हिंदी ] - नमस्कार दोस्तों आपका हमारे इस नए पोस्ट में स्वागत है - # हमारे इस नए पोस्ट में आपको महाकाल और #महादेव Attitude से भरे हिंदी Status. दोस्तों अगर आप #महाकाल के भक्त है तो आप इंटरनेट पर जरूर Mahakal Status, महाकाल attitude , shayari , Mahadev Shayari या Bholenath Status सर्च करते ही होगे। दोस्तों अगर आप इन Status और शायरी को Facebook, Whatsapp या किसी भी सोशल मीडिया साईट पर अपलोड कर सकते है। अगर आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करे।
महादेव की शायरी [ भक्तिलोक ] Mahadev Ki Shayari 2021 |
बाबा की तारीफ करूँ कैसे
मेरे शब्दों में इतना जोर नहीं
सारी दुनिया में जाकर ढूंढ लेना
मेरे महाकाल जैसा कोई और नहीं ..🙏
पैसा नही है मेरी जेब मे सिर्फ महाकाल की तस्वीर है
सुबह शाम उसे देखता हूँ क्योंकि वो ही मेरी तकदीर है..🙏
हृदय से ॐ सुमिरन किया तो
आवाज महाकालेश्वर तक जायेगी
बाबा ने जो सुन ली हमारी तो
हर बिगड़ी ही बन जायेगी ..🙏
महादेव की शायरी [ भक्तिलोक ] Mahadev Ki Shayari 2021 |
मौत जैसी वफादारी किसी में नहीं काल
जैसा हमसफर कोई नही
और मेरे महाकाल जैसा प्यारा पुरी
दुनिया मै नहीं .. 🙏
प्रभु की बनाई कुदरत नहीं देखी
दिलों में छुपी दौलत नहीं देखी
जो कहते है भगवान नहीं इस दुनिया में
शायद उसने अभी तक उज्जैन में
महाकाल की चौखट नहीं देख
जय महाकाल बाबा .. 🙏
थोड़ी सी माफी मुझे उधार दे दे ऐ महाकाल
जानता हुँ, कोशिश चाहे कितनी भी कर लूँ
मगर गलतियाँ मुझसे होते ही रहेगी .. 🙏
महादेव की शायरी [ भक्तिलोक ] Mahadev Ki Shayari 2021 |
यकिन है कि महादेव मेरे साथ है
इसलिये फर्क नहीं पड़ता की कौन-कौन मेरे खिलाफ है ..🙏
कल एक दोस्त बोला “चल पार्टी दे”
मैंने कहा – अरे भाई पार्टी तो लड़किया देती है
हम तो भोले के भक्त है
भंडारा किया करते है ..🙏
वो अकेले ही पुरी दुनिया के मुर्दों के भस्म से नहाते है
ऐसे ही नहीं वो कालों के काल “महाकाल” कहलाते है
जय हो महाकाल की ..🙏
महादेव की शायरी [ भक्तिलोक ] Mahadev Ki Shayari 2021 |
इतना ना सजा करो ओ मेरे महाकाल
आपको नज़र लग जायेगी
और उस मीर्ची की क्या औकात
जो आपकी नजर उतार पायेंगी ..🙏
वही सुखी, वही निराला, वही किस्मत वाला
जिसका देवो के देव महादेव हो रखवाला ..🙏
कुत्तो की बढी तादाद से शेर मरा नही करते
और महाकाल के दिवाने किसी के बाप से ड़रा नही करते ..🙏
महादेव की शायरी [ भक्तिलोक ] Mahadev Ki Shayari 2021 |
हम महादेव के दीवाने हैं तान के सीना चलते हैं
ये महादेव का जंगल हैं यहाँ शेर महाकाल के पलते हैं ..🙏
तन की जाने मन की जाने जाने चित की चोरी
उस महाकाल से क्या छिपावे जिसके हाथ हैं सब की डोरी ..🙏
भांग से सजी हैं सूरत तेरी करू कैसे इसका गुणगान
जब हो जायेगी आँखे मेरी भी लाल तभी दिखेगे महाकाल।..🙏
महादेव की शायरी [ भक्तिलोक ] Mahadev Ki Shayari 2021 |
देख मेरे भोलेबाबा तेरा ये भक्त कैसी जीद्द पे आया है
तेरे ही दरबार में तुझे मांगने की जीद्द पे आया है ..🙏
मेने तेरा नाम लेके ही हर काम किया है मेरे भोलेनाथ
और लोग समझते है कि बंदा किस्मत वाला है ..🙏
मै योग निद्रां मे शम्भु हु
निद्रां के बहार शंकर
और जाग गया तो रुद्र हु ..🙏
महादेव की शायरी [ भक्तिलोक ] Mahadev Ki Shayari 2021 |
जहाँ पर आकर लोगों की नवाबी ख़त्म हो जाती है
बस वहीं से महाकाल के दीवानों की बादशाही शुरू होती है ..🙏
धन्य धन्य भोलानाथ तुम्हारी
कोडी नही खजाने मे
तीन लोक बसती मे बसा कर
आप रहे बीराने मे ..🙏
नजर पड़ी महाकाल की मुझ पर तब जाके ये संसार मिला
बड़े ही भाग्यशाली शिवप्रेमी है हम जो महाकाल का प्यार मिला ..🙏
महादेव की शायरी [ भक्तिलोक ] Mahadev Ki Shayari 2021 |
भोले के दरबार में दुनिया बदल जाती है
रहमत से हाथ की लकीर बदल जाती है
लेता है जो भी दिल से महादेव का नाम
एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है ..🙏
राजनीति नही दिलो पर राज करने की ईशा है
यही मेरे गुरू बाबा महाकाल की शिक्षा है..🙏
हम महाकाल नाम की शमा के छोटे से परवाने है
कहने वाले कुछ भी कहे हम तो महाकाल के दिवाने है..🙏
महादेव की शायरी [ भक्तिलोक ] Mahadev Ki Shayari 2021 |
ना गिनकर देता है ना तोलकर देता है
जब भी मेरा महाकाल देता है, दिल खोल कर देता है..🙏
मंदिर की घंटी आरती की थाली
नदी के किनारे सुरज की लाली
जिंदगी में आये महादेव खुशियों की हो गई बारीश..🙏
मत कर इतना गरूर अपने आप पर
पता नहीं महाकाल ने तेरे जैसे कितने बना कर मिटा दिए ..🙏
महादेव की शायरी [ भक्तिलोक ] Mahadev Ki Shayari 2021 |
हम महादेव के दीवाने है
तान के सिना चलते है
ये महादेव का जंगल है
यहाँ शेर श्री राम के पलते है .🙏
जैसे तिल मेँ तेल है ज्योँ चकमक मेँ आग
तेरा शंभू तुझ में है तू जाग सके तो जाग ..🙏
बम भोले डमरू वाले शिव का प्यारा नाम है
भक्तो पे दर्श दिखता हरी का प्यारा नाम है
शिव जी की जिसने दिल से है की पूजा
शंकर भगवान ने उसका सवारा काम है ..🙏
महादेव की शायरी [ भक्तिलोक ] Mahadev Ki Shayari 2021 |
अकाल मृत्यु वो मरे जो कर्म करे चांडाल का
काल उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल का ..🙏
मैंने कहा : अपराधी हूं मैं
महाकाल ने कहा “क्षमा कर दूँगा”
मैंने कहा : परेशान हूँ मैं,
महाकाल ने कहा : “संभाल लूँगा”
मैने कहा अकेला हूँ मैं
महाकाल ने कहा साथ हूँ मैं
और मैंने कहा
आज बहुत उदास हूँ मैं
महाकाल ने कहा :
नजर उठा के तो देख,
तेरे आस पास हूँ मै
महादेव की शायरी [ भक्तिलोक ] Mahadev Ki Shayari 2021 |
खुशबु आ रही है कहीँ से गांजे और भांग की
शायद खिड़की खुली रह गयी है मेरे महांकाल' के दरबार की ..🙏
खुल चूका है नेत्र तीसरा शिव शम्भू त्रिकाल का
इस कलयुग में वो ही बचेगा जो भक्त होगा महाकाल का ..🙏
मझधार में नैया है
बड़ा दूर किनारा है
अब तू ही बता मेरे महाकाल
यहां कौन हमारा है ।..🙏
महादेव की शायरी [ भक्तिलोक ] Mahadev Ki Shayari 2021 |
सारा ब्राम्हॉंन्ड झुकता है
जिसके शरण में
मेरा प्रणाम है उन महाकाल के चरण में..🙏
माथे का तिलक कभी हटेगा नही
और जब तक जिन्दा हूँ तब तक
महाकाल का नाम मुँह से मिटेगा नही..🙏
हे महाकाल उन सबको मंजिल तक पहुँचा देना
जो खुदसे ज्यादा तुझ पर यकीन करता हो..🙏
महादेव की शायरी [ भक्तिलोक ] Mahadev Ki Shayari 2021 |
मैं सुलतान नहीं हूं जो पीट पीट कर Winner बनूं
मैं महाकाल भक्त हूं एक ही बार में स्वाहा करूं..🙏
भटक भटक के ये जग हारा संकट में दिया ना कोई साथ
सुलझ गई हर एक समस्या महाकाल ने जब पकड़ा हाथ ..🙏
जो महाकाल को दिल देता है
महाकाल उसे दिल से देता है ..🙏
महादेव की शायरी [ भक्तिलोक ] Mahadev Ki Shayari 2021 |
जिस दिन तूने ढूंढ़ लिया ना खुद में शिव को
तो जिंदगी से ज्यादा मौत से मोहब्बत हो जाएगी ..🙏
तन की जाने, मन की जाने
जाने चित की चोरी उस महाकाल से क्या छिपावे
जिसके हाथ है सब की डोरी ..🙏
कृपा जिनकी मेरे ऊपर तेवर भी उन्हीं का वरदान है
शान से जीना सिखाया जिसने “महाँकाल” उनका नाम है..🙏
महादेव की शायरी [ भक्तिलोक ] Mahadev Ki Shayari 2021 |
जिन्दगी एक धुआँ हैं जाने कहा थम जायेगा
कर ले मेरे महाकाल की भक्ति जीवन सफल हो जायेगा ..🙏
चीलम खीच के भांग पीट के
रमै तन भस्म का चोला
तीनों लोक ते थर थर कांपे
जब तांडव करे मेरा भोला
हर हर महादेव जय शिवशंभू ..🙏
सूरज जब पलके खोले
मन नमः शिवाय बोले
मैं इस दुनिया से क्यों डरु
मेरे रक्षक है शिवशंकर भोले ..🙏
महादेव की शायरी [ भक्तिलोक ] Mahadev Ki Shayari 2021 |
खौफ फैला देना नाम का
कोई पुछे तो कह देना
भक्त लौट आया है महाकाल का ..🙏
गया था उज्जैन की गलियों मे महाँकाल का दिल जितने
ज़ब वापस आया तो अपना ही दिल लुटा आया ..🙏
महाकाल कि महेफिल में बैठा किजिये साहब
बादशाहत का अंदाज खुद ब खुद आ जायेगा ..🙏
महादेव की शायरी [ भक्तिलोक ] Mahadev Ki Shayari 2021 |
जब भी मैं अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ
तब मेरे महाकाल की आवाज आती है रूक मैं अभी आता हूँ ..🙏
हे महाकाल मेरे गुनाहों को माफ कर देना क्योंकि
मैं जिस माहौल में रहेता हूँ उसका नाम है ..🙏
हम महादेव के दिवाने है तान के सीना चलते है
ये महादेव का जंगल है जहाँ शेर करते दंगल है ..🙏
लगाके दौलत में आग हमने ये शौक पाला है
कोई पुछे तो कह देना कि ये पागल महाकाल का दिवाना है ..🙏
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks