हम बालक नादान श्याम भजन इन हिंदी

Deepak Kumar Bind

 || हम घर से बहार निकल के कुछ ऐसा करते हैं ||


|| हम बालक नादान श्याम की पूरी कर दो ||
|| हम घर से बहार निकल के कुछ ऐसा करते हैं ||


बड़े दिनों से देखा हमने स्कूल नहीं है,

होमवर्क की टेंशन माइंड कूल नहीं है,

मिले खिलोने बाबा मार्किट ओपन कर दो,

|| हम घर से बहार निकल के कुछ ऐसा करते हैं ||


नई ब्लोन टॉफी चॉकलेट नहीं मिलती है,

फ्रेंड्स हमारे अब हमको भी दीखते नहीं हैं,

सबको साथ बुलाकर बाबा पार्टी कर दो,

|| हम घर से बहार निकल के कुछ ऐसा करते हैं ||


सोनू अंकल बोले तुम सुन लोगे हमारी,

देखि नहीं जाता बाबा अब ये लाचारी,

सबके बिज़नेस बाबा अब वरकिंग वारकिंग कर दो,

|| हम घर से बहार निकल के कुछ ऐसा करते हैं ||


Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !