|| राम नाम महावीर है ||
राम नाम महाभूतों में दिन रात्रि गाये जा रहे हैं
शंकर हनुमान जपे तू धन ये कमाए जा,
|| राम नाम महावीर है ||
श्री गणेश ने नाम जपा प्रथम पूजनीये हुआ
उलटा नाम जपत वालिमिकी भरम भये,
जप लेना राम नाम तू ये माला फिराए जा,
शंकर हनुमान जपे तू धन ये कमाए जा,
|| राम नाम महावीर है ||
के करोड़ मन्त्रो में राम नाम महा मन्त्र है,
इसकी सीधी शक्ति ये सब इस के अंदर है,
राम नाम के अमृत को जग में तू पिलाए जा,
शंकर हनुमान जपे तू धन ये कमाए जा,
|| राम नाम महावीर है ||
कलगो में पापो का ऐसा जोर छाया है,
मानव का मन मशली जल बिन न रेह पाया है,
पाप बिन न रेह पाया है,
नाम रूपी जल में गोता तू लगाये जा,
शंकर हनुमान जपे तू धन ये कमाए जा,
|| राम नाम महावीर है ||
काम क्रोध मद मोह सब ही नरक के द्वार है,
मन के मन्दिर को खोल श्री राम विराज है,
राजू राम के पथ पे तू नित दोड लगाये जा,
शंकर हनुमान जपे तू धन ये कमाए जा,
|| राम नाम महावीर है ||
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks