डूबी हुई कश्ती का किनारा है सांवरा
|| डूबी हुई कश्ती का किनारा है सांवरा ||
दुनिया में हारो का तो सहारा है सांवरा,
|| डूबी हुई कश्ती का किनारा है सांवरा ||
दिल से जो इसका नाम लेके याद करता है
मेरे श्याम के चरणों में यो फरयाद करता है
भगतो के प्रेम में सदा हारा है सांवरा,
|| डूबी हुई कश्ती का किनारा है सांवरा ||
पत्थर भी श्याम दर पे कोहीनूर बनते है
उनको फिकर नही ये जिसके साथ चलते है
दीनो का प्रेमी सब का सहारा है सांवरा,
|| डूबी हुई कश्ती का किनारा है सांवरा ||
भगतो की बिगड़ी बात बनाता है मेरा श्याम
अपने गले से सब को लगाता है मेरा श्याम,
दिल का सकून सनी का प्यारा है सांवरा,
|| डूबी हुई कश्ती का किनारा है सांवरा ||
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks