सुना है तू दयालु माँ बहुत करुना दिखाती है भजन इन हिंदी

Deepak Kumar Bind

|| सुना है तू दयालु माँ बहुत करुना दिखाती है ||

सुना है तू दयालु माँ बहुत करुना दिखाती है,
बुलाये मन से अगर बेटा तो माता आ ही जाती है,
|| सुना है तू दयालु माँ बहुत करुना दिखाती है ||

न जिसका कोई है रक्षक न कोई अब गुजारा है,
उसी ममता मई माता तू गोदी में बिठाती है,
|| सुना है तू दयालु माँ बहुत करुना दिखाती है ||

सदा मिरग राज के उपर सिंगासन है सजा तेरा,
मधुर मुस्कान से माता अमरधारा बहाती है,
|| सुना है तू दयालु माँ बहुत करुना दिखाती है ||

शरण में जो कोई आता पुकारे जो भी कह कर माँ,
दया वारसा ही देती है नही पल भी लगाती है,
|| सुना है तू दयालु माँ बहुत करुना दिखाती है ||

Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !