साईं बाबा स्टेटस [ भक्तिलोक ] Sai Baba Status

Deepak Kumar Bind

साईं बाबा स्टेटस


साईं के चरणों में जो मिल जाता है मुझे भी शरण
सफल हो जाओ मेरे अगले पिछले सभी जनम
 
 आशा हैं साईं के भजनों में रम जाएँ
    साईं तेरी भक्ति में ऐसे लीन हों, की जानवर से इंसान हो जाएँ


साईं तु रूप हज़ार, दे दो दर्शन बारम्बार


 जीवन में अब हर पल अलग ही सुकून हैं
    साईं तू हैं, तभी तो जीने का जुनून हैं


    करता हूँ फ़रियाद "साईं" बस इतना रहमत कर देना
    जो भी पुकारे तुझको बाबा, खुशियों से उसकी झोली भर देते हैं


सबसे प्यारा हैं साई तेरा ये मुखड़ा, दर्शन से मिटता हैं दिल का हर दुखड़ा
दर्शन नित पाएं ऐसे भाग्य हमें देते हैं, सेवा की अपनी बाबा सौभाग्य हमें देते हैं

    कौन कहता है कि आप पास से मांगने वाला गरीब होते हैं
    जो तेरे दर तक पहुंच जाते हैं, वे सबसे बड़े खुशनसीब होते हैं

    शिरडी वाले साईं बाबा, तुम्हारा दर पर आना चाहते हैं सवाली
    लब पे दुवाएँ भी हैं, ऑन्स में आँसू भी हैं, बुला लो बाबा इस साली को शिरडी


    जो कोई सुनता साईं बाबा के वचन, जीवन को करते प्रभु परप्रिंटन
    जो भी करता है अपने साईं से सच्चा प्यार, रहता है जीवन में सुख की बहार

    जो कुछ मिला हैं तुझे तेरा करम हैं, तूने बहुत कमाया ये तेरा भरम हैं
    ये तो विधाता की खींची लकीर हैं, पल में अमीर हैं, पल में फ़क़ीर हैं

    तेरी किस्मत का लिखा तुझसे नहीं ले सकता
    अगर उसकी रेहमत हो तो, तुझे वे भी मिल जाएंगे, जो तेरा हो नहीं सकता


 जो करता है विश्वास तुम पर बाबा, आता है में जब कोई तुम्हारा बाबा
    वो मिल हो तुमें ही साईं गुरुवर, फिर आत्मा और शरीर का क्या डर हैं

    तुम बिन जीवन जहर हैं साईं, तेरा नाम ही हैं बाबा मेरी कमाई हैं
    बाबा साईं बोलो अल्लाह साईं बोलो, साईं बाबा बोलो साईं बाबा बोलो

    साईं तुम हो मेरे दीन-बन्धु, माता-पिता चरणों में तेरे हरपल हो मेरा नमन
    आप दे दो मुझे शक्ति अपार बाबा, आप दे दो मुझे भक्ति अपार बाबा

     दीबेन ते लाखों बाबा, पर मैं भी तेरी दुनिया में हूं
    कांटे मुझे मिले भले ही लाखों, पर मैं भी एक तिनका तेरी कुतिया में हूँ

    छू जाना मुझे बहुत बार फिर, ख्वाब बनकर मेरे साईं राम
    ये दुनिया ना जाने फिर फिर क्यों कहती हैं, के तुम मेरे करीब नहीं, मेरे साईं राम

मेरे साईं मुझ पर रहम करना, बच्चों का अपना आप भरण करना
हर जगह पर बसते हो बाबा तुम, निराकार और सर्वत्र बसते हो बाबा तुम

    जिन आँखों में साईं बस जायेंगे उन आँखों में अकीन कहाँ से आयेंगे
    साईं नहीं होने से अपने बच्चों को उदास आ जाते हैं झट से अपने बच्चों के पास

 जिसे कोई नहीं जानता उसे रब जानता है, राज् को राज़ ना रहने वाले वो सब जानते हैं
    अगर मांगना हैं तो उस साईं से मांगो, जो जुबां पे आने से पहले दिल की दुआ जानती हैं


    ना मुस्कुराने को जी चाहती हैं, ना आँसू बहाने को जी चाहती हैं
    लिँखू तो क्या लिखू सांई तेरी याद में, बस तेरे पास आने को जी चाहती हैं

     साईं जी से मिलने का सत्संग ही बहाना हैं, शिरडी वाले को बुलाने का सत्संग ही बहाना हैं
    दुनियाँ वाले क्या जाने, की मेरी मेरे साई से ये रिश्ता कितना पुराना हैं

    जो कल था उसे भूलकर तो देखो, जो आज हैं उसे जी कर रहे हैं तो देखो
    आने वाले पल खुद ही सवर करेंगे, एक बार ओम साईं राम बोल कर तो देखो

    किसी ने पूछा कि "उम्र" और "जिन्दगी" में क्या फर्क पड़ता है? बहुत सुंदर जवाब
    जो बाबाजी के बिना बीती वो "उम्र" और जो बाबाजी के साथ बीती वो "जिन्दगी"

    मेरे "साँई" का दरबार सबसे न्यारा हैं, इसमें "बाबा" का दर्शन कितना प्यारा हैं
    सब कहते हैं के "बाबा" सिर्फ़ हमारी हैं, पर "बाबा" कहते हैं के मैंने अपना, सब कुछ तुम सब लोग मानते हैं

    Opend सुनी मन रोता हैं, बाबा हमारा क्यों सोता हैं, खुल के opend देख ले बाबा तेरे बिना यहाँ क्या होता हैं
    लौट के आजा साईं हमारे, अपनी आंखें खोलो, साईं बाबा बोलो, साईं बाबा बोलो

    बाबा जी मेरा भी खाता खोल दो शिरडी दरबार में, बाबा जी आता रहता रहूँ मैं शिरडी की पवित्र अंगमी में
    बाबा जी जो भी सेवा हो मेरी लगा देना, बस अपने चरणों का दास बना कर शिरीडी में रख लेना

    दुःख हो या फिर खुशी हो, सांई जी को हमेशा याद रखें, सहारा हैं साईं जी हम सबका, बाबा से ही फरियाद किया करते हैं
    चिन्ता चिता समान हैं, चिंता में ना अपना समय बरबाद करें, कैसे भी हालात सेसाई जी पर ही विश्वास करें



मेरे मालिक आज फिर जीवन की किताब खोली
तो देखा हर पन्ना तेरी रहमतों से भरा था

कलयुग अवतारी जगत पालनहारी
  शिरड़ी में निज वास फकीर का वेश है



Bake bihari krishn murari lyrics in hindi



Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !