सौभाग्य दायिनी लक्ष्मी (Saubhaagy Daayinee Lakshmee Lyrics in Hindi)
(माँ लक्ष्मी को समर्पित भजन)
सौभाग्य दायिनी लक्ष्मी,
संकट हरनी माँ।
तेरी महिमा गाऊँ,
तू ही वरदानी माँ।।
कमल पे तू विराजे,
तेरा रूप निराला।
सदा जो तुझे ध्यावे,
उसका भाग्य उजाला।।
तेरी कृपा से कोई,
कभी भी दुख ना पाए।
जहाँ तेरी ज्योत जलती,
वहाँ अंधेरा ना आए।।
सौभाग्य दायिनी लक्ष्मी,
संकट हरनी माँ।।
सोने से भी ज्यादा,
तेरी मूरत लगे प्यारी।
तेरे चरणों की धूल भी,
बन जाए किस्मत हमारी।।
सुख-संपत्ति दे दे माँ,
भक्तों को तेरा सहारा।
तेरी कृपा जो बरसे,
कट जाए हर अँधियारा।।
सौभाग्य दायिनी लक्ष्मी,
संकट हरनी माँ।।
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks