माँ की कृपा धन लाए (Ma Ki Kripa Dhan Laye Lyrics in Hindi)
(माँ लक्ष्मी को समर्पित भजन)
माँ की कृपा धन लाए,
सुख-समृद्धि घर में आए।
जो सच्चे मन से पूजा करे,
उसका जीवन जगमगाए।।
दीप जलें जब तेरे द्वारे,
खुशियों की बौछार हो।
तेरी ममता बरसे हर दम,
हर इच्छा साकार हो।।
तेरे बिना ना कोई सहारा,
तेरे बिना सब रीते हैं।
तेरी कृपा जिस पर होती,
वो जग में सबसे जीते हैं।।
माँ की कृपा धन लाए,
सुख-समृद्धि घर में आए।।
कमल पे बैठी शुभ दात्री,
शुभ लाभ की दायिनी माँ।
तेरे चरणों में जो शीश झुकाए,
वो पाता हर वर माँ।।
तेरी भक्ति में जो रम जाए,
उसका जीवन सफल हो जाए।
तेरे चरणों की धूल भी पाकर,
हर दरिद्रता दूर हो जाए।।
माँ की कृपा धन लाए,
सुख-समृद्धि घर में आए।।
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks