ॐ जय गंगे माता (om jay gange maata lyrics in hindi) - Bhaktilok

Chandan Sah

ॐ जय गंगे माता (om jay gange maata lyrics in hindi)


गंगा स्तुति/आरती


ॐ जय गंगे माता,

जय जय गंगे माता।

जो नर तुम्हें ध्याता,

मनवांछित फल पाता।

ॐ जय गंगे माता।


चंद्र सी ज्योति तुम्हारी,

जल निर्मल आता।

शरण पड़े जो तेरी,

सो नर तर जाता।

ॐ जय गंगे माता।


पूजा अर्चन जो करते,

सदा सुख पाते।

दुख हरते मातु तुम्हारी,

मनवांछित फल पाते।

ॐ जय गंगे माता।


जो तुम्हारा जल पावे,

सो अमृत पावे।

मुक्ति पावे जननी,

जन्म के दुख भुलावे।

ॐ जय गंगे माता।


माँ गंगा की आरती,

जो कोई नर गावे।

शांति पावे आत्मा,

पाप मिट जावे।

ॐ जय गंगे माता। 

Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !