गंगा स्नान का महत्व (Ganga Snan Ka Mahatv lyrics in hindi)
गंगा स्नान का महत्व
गंगा माता के पवित्र जल में स्नान करने से मनुष्य के सारे पाप समाप्त हो जाते हैं और उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है। यह पवित्रता और शुद्धता का प्रतीक है। यहां एक गंगा स्नान से संबंधित भजन के बोल दिए गए हैं:
भजन के बोल:
गंगा माता की महिमा अपरंपार,
पवित्र जल में स्नान से मिटे पाप का भार।
सभी दुखों का नाश हो जाता है,
गंगा के जल से जीवन संजीवनी पा जाता है।
गंगा में स्नान करने से मिलती है शांति,
मनुष्य का जीवन होता है धन्य।
गंगा की पवित्र धारा में बसा है सुख,
हर आत्मा को मिलती है इससे मुक्ति का सुख।
गंगा स्नान का महत्व है बहुत गहरा,
यह जीवन को बनाता है सुखमय और सच्चा।
गंगा की धारा में पवित्रता का वास है,
सभी भक्तों का दिल यहां सच्चाई से पास है।
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks