तुझे कब से पुकारे तेरा लाल लिरिक्स(Tujhe Kab Se Pukare Tera Laal Lyrics In Hindi) -
आजा, आजा, आजा
आजा मां, आजा मां
मां शेरोवाली आजा मेहरो वाली,
मां शेरोवाली आजा मेहरो वाली ।
तुझे कब से पुकारे तेरा लाल
आजा मां शेरावाली
तुझे कब से पुकारे तेरा लाल
आजा मां शेरावाली
वारु तुझपे मैं पूजा के थाल,
वारु तुझपे मैं पूजा के थाल,
आजा मां शेरावाली,
तुझे कब से पुकारे तेरा लाल
आजा मां शेरावाली ।
मां शेरोवाली आजा मेहरो वाली,
हो मां शेरोवाली आजा मेहरो वाली ।
जय मां, जय जय मां
लगते है झूठे मां सहारे सारे जग के,
रोना है मुझे तेरे चरणों से लग के,
लगते है झूठे मां सहारे सारे जग के,
रोना है मुझे तेरे चरणों से लग के,
चरणों से लग के ।
मेरे आंसू कहेंगे मेरा हाल,
आजा मां शेरावाली,
मेरे आंसू कहेंगे मेरा हाल,
आजा मां शेरावाली ।
मां शेरोवाली आजा मेहरो वाली,
मां शेरोवाली आजा मेहरो वाली ।
भक्ति में तेरी मैंने जीवन की शाम की,
पल पल जपी है मैया माला तेरे नाम की,
हो भक्ति में तेरी मैंने जीवन की शाम की,
पल पल जपी है मैया माला तेरे नाम की,
माला तेरे नाम की ।
मेरी भक्ति का कर के ख्याल,
आजा मां शेरावाली,
मेरी भक्ति का कर के ख्याल,
आजा मां शेरावाली ।
वारु तुझपे मैं पूजा के थाल,
वारु तुझपे मैं पूजा के थाल,
आजा मां शेरावाली,
तुझे कब से पुकारे तेरा लाल
आजा मां शेरावाली ।
मां शेरोवाली आजा मेहरो वाली,
मां शेरोवाली आजा मेहरो वाली ।
मां शेरोवाली आजा
मां मेहरोवाली आजा
मां शेरोवाली आजा
मां मेहरोवाली आजा
मां ज्योता वालिये,
लाटा वालिये,
शेरावालिये,
तेरी सदा ही जय ।
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks