राधे नाम की लगायी फोल्बरी

Deepak Kumar Bind

 

राधे नाम की लगायी फोल्बरी 


राधा नाम की लगाई फुलवारी, 

के पत्ता पत्ता श्याम बोलदा ।

के पत्ता पत्ता श्याम बोलता, 

के पत्ता पत्ता श्याम बोलता ॥


कली कली मैं महक उसी की,

हर पक्षी मैं चहक उसी की ।

नाचे मोरे कोकें, कोयलिया कारी,

के पत्ता पत्ता श्याम बोलदा ॥


राधा नाम का खिल गया उपवन,

महक उठा सारा वृन्दावन ।

गूंजे गली गली में शोर भारी,

के पत्ता पत्ता श्याम बोलता ॥


प्रेम के जल से सिंची ये बगिया,

महके ग्वाले महकीं सखिया

सब रसिकन को लागी हैं प्यारी,

के पत्ता पत्ता श्याम बोलदा ॥


‘चित्र विचित्र’ छाई हरियाली,

फिरत राधा संग बनवारी

ऐसी पागल की बगिया है न्यारी

के पत्ता पत्ता श्याम बोलदा ॥


Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !