कागज़ की नईया मेरी लिरिक्स (Kagaz Ki Naiya Meri Lyrics in Hindi) -
नैया मेरी कागज़ की कैसे उतरे पार भला
बन के खिवैया सांवरे नैया मेरी पार लगा
मेरी नाव है टूटी फूटी
मेरी किस्मत है मुझसे रूठी
मुझको अपनों ने डुबोया है
अब तू ही बेडा पार लगा
मुझको भी बाबा अपना ले
मेरी और परीक्षा अब ना ले
मैं सेवक बनकर आया हूँ
मुझको भी अपनी शरण लगा
सुनलो विनती आज मेरी
तेरे हाथों में है लाज मेरी
तेरा सेवक एक सुनील भी है
कहता है एक अरदास लगा
- Song: Kagaz Ki Naiya Meri
- Singer: Sunil Sarvottam
- Lyricist: Sunil Kumar
- Music: Sanjay Pal, Bunty Brijesh
- Mix & Mastered: Sanjay Pal, Anjazz Studio
- DOP: Amar Singh Sagar
- Video: Gulshan Kumar
- Category: Hindi Devotional (Khatu Shyam Bhajan)
- Producers: Ramit Mathur
- Label: Yuki
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks