बन गया मंदिर श्री राम का (Ban Gaya Mandir Ram Ka Lyrics in HIndi)
पासा पलट गया है देखो आज अयोध्या धाम का
500 साल के बाद बना है देखो मंदिर राम का
500 साल के बाद.......
भारत देश में नई दिवाली मिलकर सभी मनाएंगे
हर एक घर में खुशियों का हम सब दीप जलाएंगे
झंडा राम का लहराए जयकारा भगवान का
500 साल के बाद.......
रथ के पहिए चल पड़े थे राम भक्त जो कहलाए
साधु संत भी निकल पड़े थे चाहे जान चली जाए
याद करें उनकी कुर्बानी गर्व करें बलिदान का
500 साल के बाद.......
राम नाम के चमत्कार की यह सर जीवन बूटी है
बनी झूठ की ईटों से झूठी दीवारे टूटी है
निकल पड़े जब राम सिपाही ले झंडा हनुमान का
500 साल के बाद.......
नीच कर्म करने वाले का कभी साथ ना तुम देना
भारत देश है सबसे प्यारा सब बोलेंगे सुन लेना
पवन प्रेम से नशा चढ़ा लिया राम नाम गुणगान का
500 साल के बाद.......
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks