बिगड़ी बनानी है तो खाटूवाले का नाम लिए जा (Khatu Wale Ka Naam Liye Ja Lyrics in Hindi) -
खाटूवाले का नाम लिए जा
प्याला अमृत का तू पिए जा
खाटूवाले का श्याम प्यारे का नाम लिए जा
प्याला अमृत का तू पिए जा
जब जब तू ये नाम जपेगा
तेरा बिगड़ा काम बनेगा
इसके चरणों का ध्यान किये जा
प्याला अमृत का तू पिए जा
खाटूवाले का नाम ...........
इसकी चौखट सबका ठिकाना
बन गया मैं भी श्याम दीवाना
इसकी भक्ति का ज्ञान लिए जा
प्याला अमृत का तू पिए जा
खाटूवाले का नाम ...........
श्याम धणी की महिमा न्यारी
कहती है ये दुनिया सारी
इनका सुमिरण हर बार किये जा
प्याला अमृत का तू पिए जा
खाटूवाले का नाम ...........
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks