जिसे दुनिया ने ठुकराया उसे तेरा सहारा है (Jise Duniya Ne Thukaraya use Tera Sahara Lyrics in Hindi) -
जिसे दुनिया ने ठुकराया उसे तेरा सहारा है
उसे तेरा सहारा है, उसे तेरा सहारा है
तुम्ही नैया तुम्ही मांझी तू ही उसका किनारा है
जिसे दुनिया ने ठुकराया ...........
जो आया हार के दर पर उसे विश्वास तेरा है
जो आया हार के दर पर उसे विश्वास तेरा है
उसे विश्वास तेरा है
आस उसे जीत की तुमसे साथी जब श्याम प्यारा है
जिसे दुनिया ने ठुकराया ...........
हँसे जग हाल पे जिसके ना समझे जिसकी पीड़ा को
हँसे जग हाल पे जिसके ना समझे जिसकी पीड़ा को
ना समझे जिसकी पीड़ा को
समझ कर हाल ए दिल उसका उसे तुमने संवारा है
जिसे दुनिया ने ठुकराया ...........
सुना हो जाते तुम वश में जो भजता भाव से तुमको
सुना हो जाते तुम वश में जो भजता भाव से तुमको
जो भजता भाव से तुमको
ये चलती सांस गौरव की श्याम कर्ज़ा तुम्हारा है
जिसे दुनिया ने ठुकराया ...........
- Song: Tera Sahara
- Singer: Shivam Sukhija
- Lyricist: Gaurav Gandhi
- Music: Bijender Chauhan
- Video: HKG Pro
- Category: Hindi Devotional (Khatu Shyam Bhajan)
- Producers: Ramit Mathur
- Label: Yuki
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks