भगत के वश में है भगवान (Bhagat ke vash mein hai bhagwan Lyrcs in Hindi) -
भगत के वश में है भगवान
भक्त बिना ये कुछ भी नहीं है
भक्त है इसका शान
भगत मुरली वाले की रोज ब्रंदावन डोले
कृष्ण को लल्ला समझे, कृष्ण को लल्ला बोलो
श्याम के प्यार में पागल, हुई वो श्याम दीवानी
अगर भजनो में लगे, छोड़ दे दाना पानी
प्यार करण वो लागे उसे अपने बेटे समान
भगत के वश में है भगवान...
वो अपने कृष्ण लाला को गले से लगाकर रखें
हमेशा सजा कर रखना की लड़कियाँ लड़ कर रखना
वो दिन में भाग के देखना, किसी रात में जाग के देखना
कभी अपने कमरे से, श्याम को हुंकार के देखना
अपनी जान से ज्यादा कहानी अपने लाला का ध्यान
भगत के वश में है भगवान...
वो लल्ला लल्ला पुकारे हाय क्या जुल्म हुआ रे
बुढ़ापा गया जी लाल मेरा कैसे गिरा रे
जाओ डॉक्टर को लाल का हाल दिखाओ
अगर एडिटेड कुछ हो गया तो मुझे भी मारो गिराओ
अंतिम संख्या पागल हो जाएगी घर वाले
भगत के वश में है भगवान...
नबज को टटोल के बोले, ये तेरा लाल सही है
मुझे कोई तकलीफ़ नहीं है
वो माथा देख के बोले ये तेरा लाल सही है
मुझे चिंता मत करो कोई परेशानी नहीं है
जोहे गेजेट से इंस्पायर किया गया खाना जाम कर आया
उन्होनें कई बार डॉक्टर चकराया का मूल्यांकन किया
धड़क रहा सीना लल्ला का, मूर्ति में प्राण
भगत के वश में है भगवान...
देख तेरे लाल की मैया बड़ी हेयरां हो रही है
कहां से भी लल्ला ल्या वो पे जा रहा हूं
लाल तारा जुग जुग जिया बड़ा एहसान
आज से सारा जीवन उसी का नाम है
बनवारी तेरे मन नहीं पागल पागल सारा कहाँ
भगत के वश में है भगवान...
बोलिये वृन्दावनबिहारी लाल की जय
*** Singer - Jaishankar Chaudhary ***
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks