यशोदा तेरे कान्हा ने बड़ा ही उद्धम मचाया है लिरिक्स (yashoda Tere kanha ne Bada Hi Uddham Machaya Hai lyrics in Hindi) -
यशोदा तेरे कान्हा ने बड़ा ही उद्धम मचाया है
मेरे ही घर में आ करके मेरा ही माखन चुराया है
यशोदा तेरे कान्हा ने ......
गई थी मथुरा के बाजार ओ मैया माखन बेचन मै
तेरे ही कान्हा ने मोरी गगरिया को कंकड़ मारा है
यशोदा तेरे कान्हा ने ......
गई थी यमुना के उस पार ओ मैया पनिया भरन को मै
तेरे ही कान्हा ने मोरी गगरिया को कंकड़ मारा है
यशोदा तेरे कान्हा ने ......
गई थी कुंज गलियन मै ओ मैया रास खेलन मै
तेरे ही कान्हा ने मोरी धीरे से बैया मरोड़ी है
यशोदा तेरे कान्हा ने ......
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks