शुभ लाभ गणेश मंत्र और अर्थ हिंदी में (Shubh Labh Ganesh Mantra Sanskrit Me) - Lord Ganesha Mantra:-
शुभ लाभ गणेश मंत्र(Shubh Labh Ganesh Mantra Sanskrit Me):-
ॐ श्रीं गं सौभाग्य गणपतये वर्वर्द सर्वजन्म में वषमान्य नम:।।
शुभ लाभ गणेश मंत्र का अर्थ हिंदी में (Shubh Labh Ganesh Mantra Ka Arth Hindi Me):-
भगवान श्री गणेश के इस मंत्र में ॐ, श्रीं, गं बीजमंत्र हैं जो परमपिता परमात्मा, मां लक्ष्मी, और भगवान श्री गणेश के बीज मंत्र हैं। इस मंत्र का अर्थ है हे भगवान श्री गणेश जी आपकी कृपा और आशीर्वाद हमें हर जन्म में मिलता रहे। आपके आशीर्वाद से एक स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन व्यतीत करें। हमें सौभाग्य प्रदान कर हमारी हर बाधा को दूर करें प्रभु।
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks