मेरी तिरंगा जान है और भगवा मेरी जान है लिरिक्स (Meri Tiranga Jaan Hai Bhagwa Meri Jaan Hai Lyrics in Hindi) -
मेरी तिरंगा जान है और
भगवा मेरी जान है
सारे जहान से प्यारा
मुझको अपना हिन्दुस्तान है ||
हम देश पे जान लूटा देंगे
और दुनिया को दिखला देंगे
घर घर भगवा लहरा देंगे
श्री राम की ज्योत जला देंगे
जो इनका समनां करे हम
दिल कदमो में रखते है
कोई बुरी नजर से देखेगा
बर्दाश नहीं कर सकते है
हर दिल का अरमान है
करते इनका गुण गान
सारे जहान से प्यारा
मुझको अपना हिन्दुस्तान है ||
बहुत गुलामी सही थी हमने
अब न इसे झुकने देंगे
भारत माँ के पैरो को
अब न हमने रुकने देंगे
खेतो में कहे किसान है
सीमा पर कहे जवान है
सारे जहान से प्यारा
मुझको अपना हिन्दुस्तान है ||
कवि सिंह कहे देश की
खातिर अपनी जान लुटा देंगे
जो देश तोड़ना चाहता है
हम उसको धूल चटा देंगे
राम केश को मान है
हम भारत की संतान है
सारे जहान से प्यारा
मुझको अपना हिन्दुस्तान है ||
- Song - Tiranga Meri Jaan
- Singer - Kavi Singh
- Writer - Ramkesh Jiwanpurwala
- Music - Nandi Studio (Anoop & Mavrix )
- Composer : Ramkesh Jiwanpurwala
- Video - Deepak Bariwal.
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks