क्या लेके आया बंदे क्या लेके जायेगा लिरिक्स (Kya Leke Aaya Bande Kya Leke Jayega Lyrics in Hindi) -
क्या लेके आया बंदे
क्या लेके जायेगा
दो दिन की जिंदगी है
दो दिन का मेला
इस जगत सराये में
मुसाफिर दो दिन का
क्यों व्यर्थ करे गुमान
मुरख धन दौलत का
बंद मुट्ठी आया जग मे
खाली हाथ जायेगा
दो दिन की जिंदगी है
दो दिन का मेला
वो कहाँ गऐ बलवान
तीन पग धरती तोलणियाँ
जहा उनकी पड़ती धाक
नहि कोई शामा बोलणियाँ
निर्भय डोलणियाँ नर
गया वो अकेला
दो दिन की जिंदगी है
दो दिन का मेला
नर छोड़ सक्या ना कोय
माया गिणी गिणाई न
गढ कोटा की निव छोडग्या
चिणी चिणाई न चिणी र
चिणाई संग चाल्या नही ढैला
दो दिन की जिंदगी है
दो दिन का मेला
क्या लेके आया बंदे
क्या लेके जायेगा
दो दिन की जिंदगी है
दो दिन का मेला ||
*** singer - Anil Nagori ***
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks