केसरिया केसरिया आज हमारो मन (Kesariya Kesariya Aaj Hamaro Man Lyrics in Hindi) - Jain Bhajan:-
केसरिया केसरिया आज हमारो मन (Kesariya Kesariya Aaj Hamaro Man Lyrics in Hindi) -
केसरिया, केसरिया,
आज हमारो मन
केसरिया, केसरिया,
आज हमारो मन केसरिया ||
तन केसरिया, मन केसरिया,
पूजा के चावल केसरिया,
भक्ति में हम सब केसरिया ||
हम केसरिया, तुम केसरिया,
अष्ट द्रव्य सब हैं केसरिया,
मंदिर की है ध्वजा केसरिया,
भक्ति में हम सब केसरिया ||
इन्द्र केसरिया, इन्द्राणि केसरिया,
सिद्धों की पूजन केसरिया,
पूजा के सब भाव केसरिया,
भक्ति में हम सब केसरिया ||
वीर प्रभु की वाणी केसरिया,
अहिंसा परमो धर्म केसरिया,
जीयो जीने दो केसरिया,
भक्ति में हम सब केसरिया ||
पीछी केसरिया, कमण्डल
केसरिया,दिगम्बर साधु भी केसरिया
शत शत वंदन है केसरिया,
भक्ति में हम सब केसरिया ||
स्वर्णिम रथ देखो केसरिया,
स्वर्ण वरण प्रभुजी केसरिया,
छत्र चंवर ध्वज सब केसरिया,
भक्ति में हम सब केसरिया ||
जीवन है पानी की बूँद
जैन भजन लिरिक्स
जीवन है पानी की बूँद कब मिट जाए रे
होनी अनहोनी कब क्या घाट जाए रे
जितना भी कर जाओगे,
उतना ही फल पाओगे
करनी जो कर जाओगे, वै
सा ही फल पाओगे
नीम के तरु में नहीं आम दिखाए रे
जीवन है पानी की बूँद…
चाँद दिनों का जीवन है,
इसमें देखो सुख काम है
जनम सभी को मालूम है,
लेकिन मृत्यु से ग़ाफ़िल है
जाने कब तन से पंक्षी उड़ जाए रे
जीवन है पानी की बूँद…
किस को मने अपना है,
अपना भी तो सपना है
जिसके लिए माया
जोड़ी क्या वो तेरा अपना है
तेरा हो बेटा तुझे आग लगाए रे
जीवन है पानी की बूँद…
गुरु जिस को छू लेते हैं
वो कुंदन बन जाता है
तब तक सुलगता दावानल,
वो सावन बन जाता है
आतंक का लोहा
अब पारस कर ले रे
जीवन है पानी की बूँद…||
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks