कसमें वादे प्यार वफ़ा सब बातें हैं (Kasame Vaade Pyar Wafa Sab Baate Hai Lyrics in Hindi) -
कसमें वादे प्यार वफ़ा सब
बातें हैं बातों का क्या
कसमें वादे प्यार वफ़ा सब
बातें हैं बातों का क्या
कोई किसी का नहीं ये झूठे
नाते हैं नातों का क्या
कसमें वादे प्यार वफ़ा सब
बातें हैं बातों का क्या
होगा मसीहा
होगा मसीहा सामने तेरे
फिर भी न तू बच पायेगा
तेरा अपना
तेरा अपना खून ही आखिर
तुझको आग लगायेगा
आसमान में
आसमान में उड़ने वाले
मिट्टी में मिल जायेगा
कसमें वादे प्यार वफ़ा सब
बातें हैं बातों का क्या
सुख में तेरे साथ चलेंगे
सुख में तेरे साथ चलेंगे
दुख में सब मुख मोड़ेंगे
दुनिया वाले
दुनिया वाले तेरे बनकर
तेरा ही दिल तोड़ेंगे
देते हैं
देते हैं भगवान को धोखा
इन्सां को क्या छोड़ेंगे
कसमें वादे प्यार वफ़ा सब
बातें हैं बातों का क्या
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks