बिन बोले जब मिलता हम बोल के क्या माँगे (Bin Bole Jab Milta Hum Bol Ke Kya Maange Lyrics in Hindi) -
बिन बोले जब मिलता हम बोल के क्या माँगे
मेरी दुनिया तुम ही हो दुनिया से क्या माँगे
बिन बोले जब मिलता हम बोल के क्या माँगे
धन दौनत क्या माँगे मुस्कान ये दी तुमने
हमे श्याम प्रेमियो की पहचान ये दी तुमने
किस्मत को बनाते हो किस्मत से क्या माँगे
बिन बोले जब मिलता हम बोल के क्या माँगे
कोई हम से पूछे जरा जन्नत कैसी होगी
दावे से कहता हूँ खाटू जैसी होगी
जीते जी स्वर्ग मिला मरने पर क्या माँगे
बिन बोले जब मिलता हम बोल के क्या माँगे
हम से नालायक को लायक समझा तुमने
अपनो ने ठुकराया अपना समझा तुमने
तुमको ही मागँ लिया तुम से अब किया माँगे
बिन बोले जब मिलता हम बोल के क्या माँगे
मेरी दुनिया तुम ही हो दुनिया से क्या माँगे
बिन बोले जब मिलता हम बोल के क्या माँगे ||
*** Singer : Raj Pareek ***
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks