हाथ रखो मेरे सिर पर राधा (Haath Rakho Mere Sir Par Radha Lyrics in Hindi) -
हाथ रखो मेरे सिर पर राधा
हाथ रखो मेरे सिर पर राधा
कट जाए मेरी सब बाधा
पल पलछिन मैं तुम्हे पुकारू
राधा राधा राधा राधा
ये दुनिया एक झूठी माया
कोई किसी काम ना आया
तेरी सच्ची है सरकारी
तूने सबको गले लगाया
तूने सबको गले लगाया ...
मेरे ह्रदय में वास करो माँ
माँगूँ ना मैं इससे ज़्यादा
पल पलछिन मैं तुम्हे पुकारू
राधा राधा राधा राधा
ब्रज की रानी जग कल्याणी
तेरी महिमा सब जग जानी
करुणा की तू सागर राधे
दुनिया तेरी है दीवानी
दुनिया तेरी है दीवानी ......
चरण कमल में मुझे रखोगी
कर दो बस इतना सा वादा
पल पलछिन मैं तुम्हे पुकारू
राधा राधा राधा राधा
मुझको भी तू पार लगा दे
वृन्दावन का वास दिला दे
अंत समय भी तुझे निहारूं
बस इतना सा साथ निभा दे
बस इतना सा साथ निभा दे ......
बाँध लिया जो हरी से तूने
तोड़ ना देना प्रेम का धागा
पल पलछिन मैं तुम्हे पुकारू
राधा राधा राधा राधा
- Song: Haath Rakho Mere Sir Par Radha
- Singer & Composer: Hari Sharma
- Lyricist: Smt. Rachan Sharma (Hari)
- Music: Divyansh Anurag (Yuki Studio)
- Studio: Yuki Studio
- Mix & Mastere: Sanjay Pal
- Video Editing: Shravan Kumar
- Category: Hindi Devotional (Radha Ji Bhajan)
- Producers: Ramit Mathur
- Label: Yuki
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks