गजानन स्वामी कर दो करम लिरिक्स (Gajanan Swami Kar Do Karam Lyrics in Hindi) - Shri Ganesh Bhajan:-
गजानन स्वामी कर दो करम लिरिक्स (Gajanan Swami Kar Do Karam Lyrics in Hindi):-
नमस्कार करते है चरणों में हम
गजानन स्वामी कर दो करम
गजानन स्वामी कर दो करम।।
तीनो लोको की किन्ही परिक्रमा
तीनो लोको की किन्ही परिक्रमा
पार ना पाए तुमसे विष्णु औ ब्रम्हा
पार ना पाए तुमसे विष्णु औ ब्रम्हा
रिद्धि और सिद्धि के तुम हो परम
गजानन स्वामी कर दो करम
गजानन स्वामी कर दो करम।।
माता गौरा की आँख के तारे
मैय्या गौरा की आँख के तारे
दरशन करके प्राणन प्यारे
दरशन करके प्राणन प्यारे
तुम्हारे चरणों में सदा रहे हम
गजानन स्वामी कर दो करम
गजानन स्वामी कर दो करम।।
नमस्कार करते है चरणों में हम
गजानन स्वामी कर दो करम
गजानन स्वामी कर दो करम।।
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks