बन जाऊं तेरी प्यारी तुझे प्यार करते करते लिरिक्स (Ban Jaau Teri Pyari Tujhe Pyar Karte Karte Lyrics in Hindi) -
बन जाऊं तेरी प्यारी,
तुझे प्यार करते करते,
जीवन बिताया सारा,
इंतज़ार करते करते।।
रह रह के मेरे दिल में,
उठती हैं ये तरंगे,
है दिल में मेरे केवल,
तेरे मिलने की उमंगें,
कभी आ भी जाओ प्रीतम,
यूँ ही राह चलते चलते,
बन जाऊँ तेरी प्यारी,
तुझे प्यार करते करते।।
देखो मैं ना समझ हूँ,
पकड़ा है तेरा दामन,
कहाँ जाऊं छोड़कर अब,
मेरे रंगीले साजन,
ना साथ छोड़ देना,
मेरे साथ चलते चलते,
बन जाऊँ तेरी प्यारी,
तुझे प्यार करते करते।।
बन जाऊं तेरी प्यारी,
तुझे प्यार करते करते,
जीवन बिताया सारा,
इंतज़ार करते करते।।
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks