ऐ मेरे वतन के लोगों लिरिक्स (Aye Mere Watan Ke Logo Lyrics in Hindi) - Desh Bhakti Song by Lata Mangeshkar - Bhaktilok

Deepak Kumar Bind

 

ऐ मेरे वतन के लोगों लिरिक्स (Aye Mere Watan Ke Logo Lyrics in Hindi) - 


आ.. आ.. आआ..


ऐ मेरे वतन के लोगों,

तुम खूब लगा लो नारा


ये शुभ दिन हैं… हम सब का,

लहरा लो तिरंगा प्यारा..

पर मत भूलो सीमा पर,

वीरों ने हैं प्राण गवाये


कुछ याद उन्हें भी कर लो,

कुछ याद उन्हें भी कर लो

जो लौट के घर ना आये,

जो लौट के घर ना आये


ऐ मेरे वतन के लोगों,

ज़रा आँख में भर लो पानी

जो शहीद हुये हैं उनकी,

ज़रा याद करो कुर्बानी


ऐ मेरे वतन के लोगों,

ज़रा आँख में भर लो पानी

जो शहीद हुये हैं उनकी,

ज़रा याद करो कुर्बानी


तुम भूल ना जाओ उनको

इसलिए सुनो ये कहानी

जो शहीद हुये हैं उनकी,

ज़रा याद करो कुर्बानी


जब घायल हुआ हिमालय,

ख़तरे में पड़ी आज़ादी

जब तक थी साँस लडे वो..

जब तक थी साँस लडे वो,


फिर अपनी लाश बिछा दी

संगीन पे धर कर माथा,

सो गये अमर बलिदानी

जो शहीद हुये हैं उनकी,

ज़रा याद करो कुर्बानी


जब देश में थी दीवाली,

वो खेल रहे थे होली

जब हम बैठे थे घरों में..

जब हम बैठे थे घरों में ..

वो झेल रहे थे गोली


थे धन्य जवान वो अपने,

थी धन्य वो उनकी जवानी

जो शहीद हुये हैं उनकी,

ज़रा याद करो कुर्बानी


कोई सिख कोई जाट मराठा…(2)

कोई गुरखा कोई मदरासी….(2)


सरहद पर मरनेवाला…

सरहद पर मरनेवाला

हर वीर था भारतवासी


जो खून गिरा पर्वत पर,

वो खून था हिन्दुस्तानी

जो शहीद हुये हैं उनकी,

ज़रा याद करो कुर्बानी


थी खून से लथपथ काया,

फिर भी बंदुक उठाके

दस दस को एक ने मारा,

फिर गिर गये होश गँवा के

जब अंत समय आया तो…


जब अंत समय आया तो

कह गये के अब मरते हैं

खुश रहना देश के प्यारों,


खुश रहना देश के प्यारों,

अब हम तो सफ़र करते हैं

अब हम तो सफ़र करते हैं


क्या लोग थे वो दीवाने,

क्या लोग थे वो अभिमानी

जो शहीद हुये हैं उनकी,

ज़रा याद करो कुर्बानी


तुम भूल ना जाओ

उनको इसलिए कही ये कहानी

जो शहीद हुये हैं उनकी,

ज़रा याद करो कुर्बानी

जय हिंद, जय हिंद, जय हिंद की सेना…(2)

जय हिंद,जय हिंद,जय हिंद…..(2)



  • Song: Ae Mere Wattan Ke Logo
  • Album: Lata Mangeshkar - Mukesh Live In Concert Vol 2
  • Artist: Lata Mangeshkar, Chorus
  • Music Director: C. Ramchandra
  • Lyricist: Pradeep Kumar


Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !