ऐसा है मेरा साँवरिया लिरिक्स (Aisa Hai Mera Sawariya Lyrics in Hindi) - Shyam Bhajan - Bhaktilok

Deepak Kumar Bind

 

ऐसा है मेरा साँवरिया लिरिक्स (Aisa Hai Mera Sawariya Lyrics in Hindi) - Shyam Bhajan:-

ऐसा है मेरा साँवरिया लिरिक्स (Aisa Hai Mera Sawariya Lyrics in Hindi) - Shyam Bhajan - Bhaktilok

ऐसा है मेरा साँवरिया लिरिक्स (Aisa Hai Mera Sawariya Lyrics in Hindi):-


साया बनकर हर पल मेरे,

साथ चलता है 

माँ बाबुल के जैसे मेरा,

ध्यान रखता है ||


मेरी आँख का हर एक आंसू,

अपने हाथ से पोछे 

मेरे कल की मुझसे ज़्यादा,

सांवरा ही सोचे ||


ऐसा है मेरा साँवरिया,

ऐसा है मेरा साँवरिया ||


बिन बोले हर कारज अपने,

आप करता है 

मेरे दोष भूलाकर हरदम,

माफ़ करता है ||


जब भी मुझको पड़ी ज़रूरत,

इक पल नहीं गंवाया 

सोनू मन की पीड़ समझी,

छोड़ सिंहासन आया ||


ऐसा है मेरा साँवरिया,

ऐसा है मेरा साँवरिया ||


छोड़ के चिंता अपने मन में,

ये विश्वास जगा 

तेरा जीवन तुझसे बेहतर,

श्याम संभालेगा ||


इसके हवाले कर के कह दे,

तेरा काम तू जाने 

आया है आता रहेगा,

तेरी लाज बचाने ||


ऐसा है मेरा सांवरिया,

ऐसा है मेरा साँवरिया ||


Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !