तेरी मिट्टी में मिल जावा गुल बनके लिरिक्स (Teri mitti me mil jawa Gul Banke Lyrics in Hindi) - Kesari Akshay Kumar - Bhaktilok

Deepak Kumar Bind

 


तेरी मिट्टी में मिल जावा गुल बनके लिरिक्स (Teri mitti me mil jawa Gul Banke Lyrics in Hindi) - 


तलवारों पे सर वार दिए

अंगारों में जिस्म जलाया है

तब जाके कहीं हमने सर पे

ये केसरी रंग सजाया है


ऐ मेरी जमीं अफसोस नहीं

जो तेरे लिए सौ दर्द सहे

महफूज रहे तेरी आन सदा

चाहे जान ये मेरी रहे न रहे


हाँ मेरी जमीं महबूब मेरी

मेरी नस नस में तेरा इश्क बहे

फीका ना पड़े कभी रंग तेरा

जिस्म से निकल के खून कहे


तेरी मिट्टी में मिल जावां

गुल बनके मैं खिल जावां

इतनी सी है दिल की आरजू


तेरी नदियों में बह जावां

तेरे खेतों में लहरावां

इतनी सी है दिल की आरजू


ओ.. ओ.. ओओओ..


सरसों से भरे खलिहान मेरे

जहाँ झूम के भगड़ा पा न सका

आबाद रहे वो गाँव मेरा

जहाँ लौट के वापस जा न सका


ओ वतना वे मेरे वतना वे

तेरा मेरा प्यार निराला था

कुर्बान हुआ तेरी अस्मत पे

मैं कितना नसीबों वाला था


तेरी मिट्टी में मिल जावां

गुल बनके मैं खिल जावां

इतनी सी है दिल की आरजू


तेरी नदियों में बह जावां

तेरे खेतों में लहरावां

इतनी सी है दिल की आरजू


ओ हीर मेरी तू हंसती रहे

तेरी आँख घड़ी भर नम ना हो

मैं मरता था जिस मुखड़े पे

कभी उसका उजाला कम ना हो


ओ माई मेरे क्या फिकर तुझे

क्यूँ आँख से दरिया बहता है

तू कहती थी तेरा चाँद हूँ मैं

और चाँद हमेशा रहता है


तेरी मिट्टी में मिल जावां

गुल बनके मैं खिल जावां

इतनी सी है दिल की आरजू


तेरी नदियों में बह जावां

तेरे फसलों में लहरावां

इतनी सी है दिल की आरजू

केसरी..


ऐसा देश है मेरा लिरिक्स (Aisa Desh Hai Mera Lyrics in Hindi) - Veer-Zaara Shah Rukh Khan Preity Zinta Lata Mangeshkar Udit Narayan - Bhaktilok


गाना – Teri Mitti Lyrics Hindi

फिल्म – केसरी (2019)

गायक – बीप्राक

संगीत – आर्को

गीतकार – मनोज मुंतशिर

कलाकार – अक्षय कुमार, परिणीति चोपड़ा

डायरेक्शन- अनुराग सिंह

संगीत लेबल – ज़ी म्यूजिक






Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !