शिव शंकर डमरू वाले(Shiv Shankar Damru Wale Lyrics in Hindi) | Nisha Arora -
Song: शिव शंकर डमरू वाले(Shiv Shankar Damru Wale Lyrics in Hindi)
Singer: Nisha Arora (Kashipur) Uttrakhand
Music: Lovely Sharma
Lyricist: Dheeraj Saxena
Video: Manmeet Photgraphy
Category: Hindi Devotional (Shiv Bhajan)
Producers: Ramit Mathur
Label: Yuki
शिव शंकर डमरू वाले(Shiv Shankar Damru Wale Lyrics in Hindi):-
ॐ नमः शिवाय
शिव शंकर डमरू वाले
पीते हैं भंग के प्याले
देवों में देव निराले
है बाबा शमशानी
ये रचते खेल निराले, बाबा औघड़ दानी
शिव शंकर डमरू वाले ..........
लम्बी लम्बी जटाएं धारे रूप बड़ा अलबेला
भूत प्रेत बेताल का संग में रखते हर दम मेला
कैलाश पे रहने वाले ये तो हैं बर्फानी
ये रचते खेल निराले, बाबा औघड़ दानी
शिव शंकर डमरू वाले ..........
एक तो विषधर गले में उस पर है विष कंठ में धारे
थर थर कांपे देव असुर सब इनके क्रोध के मारे
कर्मी है त्रिशूल संभाले ये तो अन्तर्यामी
ये रचते खेल निराले, बाबा औघड़ दानी
शिव शंकर डमरू वाले ..........
धीरज धारी रहते हर दम व्याकुल कभी न होते
इनकी कृपा से सब भक्तों के वारे न्यारे होते
दीवाने और दिलवाले सब इनके हैं हंगामी
ये रचते खेल निराले, बाबा औघड़ दानी
शिव शंकर डमरू वाले ..........
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks