शिव की बारात आई है शिव की बारात आयी है(Shiv Ki Baarat Aai Hai Shivratri Lyrics in hindi) -
शिव की बारात आई है शिव की बारात आयी है
रात आई है लेके सौगात आई है
शिव की बारात आयी है शिव की बारात आयी है
सजी धजी भूतो प्रेतों के साथ आई है
शिव की बारात आयी है शिव की बारात आयी है।।
हर तरफ अजब नजारा सहमा माहौल है सारा
डर से सब लोग डरे है छतो पे जा के चढ़े है
बच्चे बूढ़े जो बड़े है एक चर्चा ये करे है
कैसा दूल्हा ये आया कैसी बारात ये लाया
मुस्काते चेहरों पे एक दहशत सी छाई है
शिव की बारात आयी है शिव की बारात आयी है।।
भंग का रंग चढ़ा है गले में सर्प पड़ा है
पहने बिच्छू का बाला सदाशिव डमरू वाला
बैल की करके सवारी आए अपने ससुरारी
हस रहे सभी देवता जय हो भोला भंडारी
चारों दिशा में एक ही चर्चा पड़ी सुनाई है
शिव की बारात आयी है शिव की बारात आयी है।।
साथ में अजब है साथी आए बनके है बाराती
है कोई सुन्दर चंगा और कोई बिलकुल नंगा
चुड़ैले करती हल्ला पहन के उल्टा पल्ला
बज रही ढोलक ढम ढम साथ संगीत की सरगम
कहीं सुलगती चिलम कहीं छनती ठंडाई है
शिव की बारात आयी है शिव की बारात आयी है।।
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks