शाबाशियां लिरिक्स (Shaabaashiyaan Lyrics in Hindi) -
कहते थे लोग जो
काबिल नहीं है तू
देंगे वही सलामियां
दिल थाम के जहां
देखेगा एक दिन
तेरी भी कामयाबियां
कर के दिखा कमाल वो
आके ज़मीन पे
देके जाए आसमां
शाबाशियां
शाबाशियां
सच होने की खातिर जो
सपने कीमत मांगेंगे
जाग के रातें
कीमत भर देना
जब नजरें से देखें तो
खुशियों के आंसू आएं
तू नज़रों को वो मंज़र देना
खूबी ये एक ही है
एक दिन मिटायेगी
तेरी हजार खामियां
कर के दिखा कमाल वो
आके ज़मीन पे
देके जाए आसमां
शाबाशियां
शाबाशियां
* Singers - Shilpa Rao, Anand Bhaskar & Abhijeet Srivastava *
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks