साईं इतना दीजिये जामे कुटुंब समाये दोहे का अर्थ(Sai Itana Dijiye Jame Kutumb Samay Dohe Ka Arth in Hindi) :-
साईं इतना दीजिये, जामे कुटुंब समाये ।
मैं भी भूखा न रहूँ, साधू न भूखा जाए ।
साईं इतना दीजिये जामे कुटुंब समाये दोहे का अर्थ(Sai Itana Dijiye Jame Kutumb Samay Dohe Ka Arth in Hindi):-
कबीर दास जी कहते हैं कि हे प्रभु मुझे ज्यादा धन और संपत्ति नहीं चाहिए, मुझे केवल इतना चाहिए जिसमें मेरा परिवार अच्छे से खा सके। मैं भी भूखा ना रहूं और मेरे घर से कोई भूखा ना जाये।
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks