साधु ऐसा चाहिए जैसा सूप सुभाय दोहे का अर्थ (Sadhu Aesa Chahiye Jaisha Sup Subhay Dohe Ka Arth in Hindi):-
साधु ऐसा चाहिए जैसा सूप सुभाय।
सार-सार को गहि रहै थोथा देई उडाय।
साधु ऐसा चाहिए जैसा सूप सुभाय दोहे का अर्थ (Sadhu Aesa Chahiye Jaisha Sup Subhay Dohe Ka Arth in Hindi):-
कबीर दास जी कहते हैं कि एक सज्जन पुरुष में सूप जैसा गुण होना चाहिए। जैसे सूप में अनाज के दानों को अलग कर दिया जाता है वैसे ही सज्जन पुरुष को अनावश्यक चीज़ों को छोड़कर केवल अच्छी बातें ही ग्रहण करनी चाहिए।
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks