ना सोना काम आएगा ना चाँदी काम आएगी लिरिक्स (Na Sona Kaam Aayega Na Chandi Kaam Aayegi Lyrics in Hindi) -
सज धज कर जिस दिन मौत की शहजादी आएगी
ना सोना काम आएगा ना चांदी आएगी।
छोटो सा तू कितने बड़े अरमान तेरे
मिट्टी का तु सोने के सब सामन हैं तेरे।
मिट्टी की काया मिट्टी में जिस दिन समाएगी
ना सोना काम आएगा ना चांदी आएगी....
पंछी है पर पंछी पिंजरा खोल के उड़ जा
माया मो के सारे बंधन टॉर के उड़ जा
दिल की हर धड़कन में जिस दिन मौत गुनगुनाएगी
ना सोना काम आएगा ना चाँदी आएगी....
अच्छे किए करम जो तुमने पाया मानुष तन
पाप में क्यों भटका है रे पापी तेरा मान
पाप की नया तुमको इक दिन डुबाएगी
ना सोना काम आएगा ना चाँदी आएगी....
धन दौलत से इक दिन तेरा खाली होगा हाथ
अंत समय फिर प्रभु का एक भजन चलेगा साथ
सतगुरुओं की तब वाणी तुम्हे याद आएगी
ना सोना काम आएगा ना चाँदी आएगी....
सज धज कर जिस दिन मौत की शहजादी आएगी
ना सोना काम आएगा ना चांदी आएगी।
*** Singer - Prakash Gandhi ***
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks