मैं बंजारा श्याम का(Main Banjara Shyam Ka Lyrics in Hindi) | Rajendra Thakur - Bhaktilok

Deepak Kumar Bind


मैं बंजारा श्याम का(Main Banjara Shyam Ka Lyrics in Hindi) | Rajendra Thakur - 


Song:  मैं बंजारा श्याम का(Main Banjara Shyam Ka Lyrics in Hindi)

Singer: Rajendra Thakur

Music: Sonu Sharma (Jaipur)

Lyricist: Binnu Ji (Khatu Dham)

DOP: Neera Dubey

Director: Suresh Kushwah

Video & Edit: SK Movies & Production

Producer: Rajendra Thakur- 9826278180

Category: Hindi Devotional (Shyam Bhajan)

Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur

Label: Yuki



मैं बंजारा श्याम का(Main Banjara Shyam Ka Lyrics in Hindi):- 


मैं बंजारा श्याम का घूमू देश प्रदेश

मेरे साथ साथ में हर दम चलता है खाटू नरेश 


एक झोला कंधे पे जिसमे श्याम भजन की पौथी है 

इस पौथी में श्याम नाम के कितने हीरे मोती है 

जब श्याम दीवाने मिलते उन्हें करता हूँ मैं पेश 


आज यहाँ कल वहां ठिकाना इस नगरी कभी उस नगरी 

जाऊं जहाँ वहीँ मिलती है श्याम की बगिया हरी भरी 

जो श्याम शरण में रहते उन्हें नहीं कोई कलेश 


नित नया दरबार लगाकर मिलता श्याम सलोना है 

नए नए रूपों में मुझमे करता जादू टोना है 

मुझको दर्शन देता है वो बदल बदल कर भेष 


जीवन में रंग भरने वाले कारीगर को क्या दूँ मैं 

दिल भी इसका जां भी इसकी इसके लिये क्या त्यागु मैं 

बिन्नू पे दृष्टि दया की ये रखता नित्य हमेश 


Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !