जी ना सकोगे राम नाम के बिना(Jee Na Sakoge Ram Naam Ke Bina Lyrics in Hindi)| Sanjana Vohra - Bhaktilok
Song:जी ना सकोगे राम नाम के बिना(Jee Na Sakoge Ram Naam Ke Bina Lyrics in Hindi)
Singer: Sanjana Vohra
Lyricist: Sanjay And Samta Vohra
Music: Divyansh Anurag (Yuki Studio)
Mix-Master: Sanjay Pal (Anjazz Studio)
Recording: Yuki Studio
Video: Anil Kumar
Category: Hindi Devotional (Ram Bhajan)
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
Label: Yuki
जी ना सकोगे राम नाम के बिना(Jee Na Sakoge Ram Naam Ke Bina Lyrics in Hindi):-
जी ना सकोगे श्री राम के बिना
मर ना सकोगे राम नाम के बिना
साँसों में बसा लो श्री राम को सदा
दिल में समा लो हनुमान की तरह
कर ना पाओगे कोई काम भी भला
जपोगे नहीं जो हनुमान की तरह
रह ना पायेगा तू राम से जुदा
जप लेना तू प्रभु नाम को सदा
करेगा जो सेवा हनुमान की तरह
बिगड़े बनेंगे तेरे काम भी सदा
माला जो जपेगा श्री राम की सदा
भक्ति करेगा हनुमान की तरह
राम तेरे कितने नाम तू बता
कहते हैं राम नाम राम से बड़ा
अयोध्या के राजा श्री राम हैं सदा
चरणों में इनके तू शीश झुका
मानता हैं जिनको सारा ही जहाँ
दिल में बसा लो श्री राम को सदा
जी ना सकोगे श्री राम के बीना
मर ना सकोगे राम नाम के बिना
साँसों में बसा लो श्री राम को सदा
दिल में समा लो हनुमान की तरह
भक्ति मिले ना हनुमान के बिना
मुक्ति मिले न श्री राम के बिना
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks