जाता है सो जाण दे तेरी दसा न जाइ दोहे का अर्थ(Jaata Hai So Jaan De Teri Dasa Na Jaai Dohe Ka Arth in Hindi):-
जाता है सो जाण दे, तेरी दसा न जाइ।
खेवटिया की नांव ज्यूं, घने मिलेंगे आइ।
जाता है सो जाण दे तेरी दसा न जाइ दोहे का अर्थ(Jaata Hai So Jaan De Teri Dasa Na Jaai Dohe Ka Arth in Hindi):-
जो जाता है उसे जाने दो। तुम अपनी स्थिति को, दशा को न जाने दो। यदि तुम अपने स्वरूप में बने रहे तो केवट की नाव की तरह अनेक व्यक्ति आकर तुमसे मिलेंगे।
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks