इस तन का दीवा करों बाती मेल्यूं जीव दोहे का अर्थ(Is Tan Ka Diva Karo Baati Melyun Jiv Dohe Ka Arth in Hindi):-
इस तन का दीवा करों, बाती मेल्यूं जीव।
लोही सींचौं तेल ज्यूं, कब मुख देखों पीव।
इस तन का दीवा करों बाती मेल्यूं जीव दोहे का अर्थ(Is Tan Ka Diva Karo Baati Melyun Jiv Dohe Ka Arth in Hindi):-
इस शरीर को दीपक बना लूं, उसमें प्राणों की बत्ती डालूँ और रक्त से तेल की तरह सींचूं – इस तरह दीपक जला कर मैं अपने प्रिय के मुख का दर्शन कब कर पाऊंगा? ईश्वर से लौ लगाना उसे पाने की चाह करना उसकी भक्ति में तन-मन को लगाना एक साधना है तपस्या है – जिसे कोई कोई विरला ही कर पाता है !
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks